कपूरथला के भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। खैहरा ने सिविल अस्पताल में मेडिकल से पहले कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के बारे में जेल से आने के बाद तसल्ली से बात करुंगा। अभी अगर कुछ बोला तो भगवंत मान इन पुलिस अधिकारियों पर गुस्सा उतारेंगे।
थाना सुभानपुर में दर्ज धारा 195-A और 506 IPC के तहत मामले में अदालत ने गुरुवार(4जनवरी) शाम एक दिन का पुलिस रिमांड दिया था। फिलहाल पुलिस उनका सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद कपूरथला कोर्ट पहुंची थी।
हाईकोर्ट से मिली राहत, फिर हुई FIR दर्ज
बता दें कि जलालाबाद में ड्रग्स के मामले में 90 दिन से नाभा जेल में बंद सुखपाल खैहरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आते ही उन्हें दर्ज एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
कपूरथला पुलिस ने शाम को न्यू ज्यूडिशियल कांप्लेक्स स्थित अतिरिक्त सेशन जज सीनियर डिवीजन सुप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने खैहरा को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। शुक्रवार खैहरा को दोपहर बाद अदालत में फिर पेश किया गया।
वकील ने कहा- झूठे केस में फंसाया
विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के वकील सुखमन सिंह बल ने मीडिया से कहा कि खैहरा को झूठे केस में फंसाया है। सरकार अपनी पावर दिखाकर खैहरा को जेल में ही बंद रखने पर उतारू है। जलालाबाद वाले नशा तस्करी के केस की तरह ही यह मामला भी झूठा है। यह पूरी तरह से राजनीतिक बदलाखोरी है, क्योंकि सुखपाल खैहरा पंजाब के मुद्दों को उठाने के साथ-साथ सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं इसलिए सरकार किसी भी ढंग से इनको रोकने में लगी है। अदालत ने मामले की जांच का आदेश दिया था। इसमें कहीं भी गिरफ्तारी का निर्देश नहीं था।