ड्रग्स केस में जेल में बंद सुखपाल खैहरा की जलालाबाद कोर्ट ने 2 दिन और रिमांड बढ़ा दी गई है। सोमवार यानि कि 16 अक्टूबर को सुखपाल खैहरा की फिर से एक बार कोर्ट में पेशी होगी।
पहले भी बढ़ चुकी है रिमांड
आपको बता दें कि सुखपाल खैहरा का पुलिस रिमांड पहले भी बढ़ चुका है। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में दलील दी है कि उनके पास खैहरा के खिलाफ अहम सबूत हैं और जांच के लिए कुछ और समय भी चाहिए।
28 सितंबर पुलिस ने घर से किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने कपूरथला के भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को 28 सितंबर को उनके चंडीगढ़ के घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी सुबह-सुबह की थी।
2015 का है मामला
सुखपाल खैहरा पर जलालाबाद पुलिस की कार्रवाई 2015 फाजिल्का (पंजाब) ड्रग्स तस्करी मामले से संबंधित है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरनेशनल नशा तस्करों के एक गिरोह से 1,800 ग्राम हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, दो हथियार, 26 कारतूस और दो पाकिस्तान सिम कार्ड जब्त किए थे। पंजाब पुलिस ने खैहरा की गिरफ्तारी को इसी ड्रग्स मामले से जोड़ा है। खैहरा पर आरोप है कि वह अपने पर्सनल सेक्रेटरी के फोन से तस्करों से बात किया करते थे।