ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। अब पुलिस ने उन्हें मुक्तसर की जेल से नाभा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।
इस मामले में हुई है गिरफ्तारी
आपको बता दें कि जलालाबाद पुलिस ने साल 2015 में मार्केट कमेटी ढिलवां के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, एक देसी .315-बोर पिस्तौल, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक टाटा सफारी कार बरामद हुई थी। इस मामले में मार्केट कमेटी ढिलवां के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह के साथ कथित संबंधों के कारण खैहरा का नाम सामने आया था।
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा हुआ है
जिक्रयोग्य है कि जलालाबाद कोर्ट ने सुखपाल खैहरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि 2 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद सुखपाल खैहरा को गत दिन कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान बड़े कांग्रेसी लीडर मौजूद रहे थे।
SIT की रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, सुखपाल खैहरा को 2015 के एक पुराने ड्रग केस मामले में जांच चल रही थी। इसमें DIG की अगुआई बनी SIT की रिपोर्ट के आधार पर अब उनकी गिरफ्तारी हुई है। इस SIT में दो SSP भी शामिल रहे हैं। जबकि सुखपाल खैहरा का कहना है कि यह एक झूठा केस था, सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस केस में राहत दी है।