कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा की जमानत याचिका को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने खैहरा की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है।
8 साल पुराने मामले में अरेस्ट हैं खैहरा
खैहरा को 2015 के ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें श्री मुक्तसर जेल से नाभा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। 8 साल पहले सरहद पार से आई 2 किलो हेरोइन के साथ खैहरा के संबंध होने के आरोप लगे हैं।
गिरफ्तारी को बता चुके हैं गैरकानूनी
खैहरा गिरफ्तारी को गैर कानूनी बता चुके हैं। याचिका में कहा है कि खैहरा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है। फिर भी इस मामले में उन्हें गिरफ्तार करना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करना हैं। क्योंकि उन्हें पहले ही उच्च न्यायालय से राहत मिल चुकी थी।