पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा की जमानत याचिका पर सुनवाई की। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है और इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
जलालाबाद ने बढ़ाई थी रिमांड
14 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान जलालाबाद कोर्ट ने सुखपाल खैहरा की दो दिन की और रिमांड बढ़ा दी थी। सरकारी व खैरा के वकील की दलील सुनने के बाद खैहरा को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा था कि खैहरा ने ड्रग मनी से बहुत संपत्ति बनाई है। पूछताछ में वह सहयोग नहीं दे रहे हैं।
8 साल पुराने मामले में हुई है गिरफ्तारी
आपको बता दें कि सुखपाल खैहरा को पंजाब पुलिस ने 28 सितंबर को उनके चंडीगढ़ के घर से सुबह-सुबह गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस की टीम ने खैहरा घर पर पहले रेड की फिर उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। खैहरा की गिरफ्तारी 2015 के एक ड्रग्स मामले में हुई है।