ख़बरिस्तान नेटवर्क, कपूरथला : पॉश इलाके में अज्ञात चोरों ने एक पीआरटीसी अधिकारी के बंद घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये का घरेलू सामान चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि रिटायर अधिकारी अपनी पत्नी के साथ विदेश गए हुए थे। चोरी का पता तब चला जब घर की सफाई करने कामवाली आई, क्योंकि कुछ दिनों में मालिक आ रहा है। पड़ोसियों से चोरी की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कामवाली आई तो चोरी का चला पता
जानकारी देते हुए अवि कॉम्प्लेक्स के निवासी बरिंदर सिंह ने कहा कि उनके पड़ोसी पीआरटीसी अधिकारी मुकेश भल्ला अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चों को मिलने विदेश गए हैं और उनके पास उनके घर की चाबियां हैं। आज जब मुकेश भल्ला का फोन आया तो पता चला कि वह कुछ ही दिनों में भारत आ रहे हैं। इसलिए उनके कहने पर जब घर की सफाई के लिए नौकरानी को बुलाया गया तो उसने देखा कि घर की खिड़कियां और दरवाजे टूटे हुए हैं। घर में प्रवेश किया तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। घर के सभी बाथरूम व किचन में रखे बर्तन, गीजर, सिलेंडर व अन्य सामान भी गयब था।
घरेलू सामान के साथ शराब की बोतलें भी ले गए चोर
घर के मालिक मुकेश भल्ला को Video call के माध्यम से इसकी जानकारी दी और घर की स्थिति दिखाई तो उन्होंने स्थिति को देखते हुए फिलहाल यही बताया कि सभी बाथरूम तथा रसोई में लगे टूटियां, विदेशी शराब की बोतले, Cylinder, inverter की बैटरी आदि चोरी हुई है। फ़िलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखो का सामान चोरी हुआ है। पुरे नुकसान का उनके आने पर ही बताया जा सकता है।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद चोरी की घटना की सूचना थाना सिटी अर्बन राज पुलिस को दी गई। जिसके बाद जांच अधिकारी ए.एस.आई. जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है।