खबरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कांट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन ने अनिश्चतकालीन हड़ताल करने की कॉल वापिस ले ली है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बातचीत की तो उन्होंने दोनो मांगों को तुरंत लागू करने के आदेश ट्रांसपोर्ट विभाग को जारी किए। जिसके बाद यूनियन के सदस्यों ने दोपहर 3 बजे के बाद हडताल खत्म कर दी और बसों का संचालन भी शुरु करवा दिया।
बता दें कि बाकी मांगों को लेकर मुख्य मंत्री भगवंत मान के साथ 29 सितंबर का समय यूनियन के सदस्यों को दिया गया है फिलहाल अभी सारे ड्राइवर व कंडक्टर वापिस काम पर लौट आए हैं।
इस साल सैलरी 5 फीसदी बढ़ कर आएगी
यूनियन के सदस्य दलजीत सिंह, बलजीत सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को जब ये बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से 5 फीसदी सैलरी बढ़ाने और सस्पेंड किए गए मुलाजिमों को लेकर आर्डर जारी हो चुके हैं। लेकिन इन दोनों मांगों को लागू नहीं किया जा रहा है तो उन्होंने तुरंत 5 फीसदी सैलरी बढ़ाने को विभाग को आदेश दिए। जिसके बाद विभाग ने आश्वासन दिया कि इस बार सभी की सैलरी 5 फीसदी बढ़ाकर दी जाएगी।
इसी के साथ जिन मुलाजिमों को ब्लैक लिस्ट करके सस्पेंड किया गया है। उनकी जांच के बाद 15 दिन के बाद बहाल कर दिया जाए। इसी के साथ बाकी जो मांगे हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की जाएंगी।