खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी की सारे बसें आज नियमित तौर पर चलेगी। यूनियन ने आज दो घंटे तक बस स्टैंड बंद रखना था लेकिन फिलहाल उन्होंने यह फैसला वापिस ले लिया है। इस बात की जानकारी खुद पंजाब रोडवेज पनबस पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह ने दी है। रेशम सिंह ने कहा कि यह फैसला उन्होंने विभाग के अधिकारियों के फोन के बाद लिया है। इसमें उन्होंने वेतन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है ऐसे में अब काम आगे की तरह ही होगा।
आज दो घंटे बंद रहना था बस स्टैंड
यूनियन नेताओं ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जनरल मैनेजर ने उन्हें फोन पर अप्रैल महीने का वेतन और बजट बताया है। रेगुलर, पेंशनर और ठेका कर्मचारियों का वेतन देर शाम तक खातों में जमा करवाने और बाकी आउटसोर्स साथियों का वेतन कल तक खातों में जमा करवाने की उन्होंने जिम्मेदारी ली है। उनका यह फैसला सुनने के बाद ही यूनियन ने कल 2 घंटे का बस स्टैंड बंद रखने का फैसला लिया है।
अगले महीने के लिए दे दिया अल्टीमेटम
यूनियन ने इसी के साथ यह साफ कहा है कि अगर अगले महीने पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिला तो नोटिस पर कायम रहते हुए 7 तारीख को सारे डिपो के सामने गेट रैलियां करके वह मैंनेजमेंट और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी करेंगे। इसके साथ 10 को पंजाब के सारे बस स्टैंड बंद रहेंगे। अगले रोष प्रदर्शन में वेतन अगर कम न हुआ तो सिद्धांत पर अमल करते हुए जल्द ही सारे डिपो बंद कर दिए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी पनबस व पीआरटीसी मैनेजमेंट और पंजाब सरकार की होगी।