आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से भारत-पाक मैच देखने को मिलेगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से होने वाले वर्ल्ड कप का फॉर्मेट तैयार हो गया है। 29 जून को टी20 विश्वकप का फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाएगा।
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी जो 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में होंगी। 2 सेमीफाइनल, एक फाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में 27 दिन के अंदर कुल 55 मैच खेले जाएंगे।
20 टीमें 4 ग्रुपों में होंगी
वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले विश्वकप में 4 ग्रुप में होंगे। हर ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी। हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर 8 में पहुंचेगी। सुपर 8 में से 4 टीमें सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। 30 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।
भारत-पाक एक ग्रुप में
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। फिर से भारत-पाक के फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। भारत-पाक के ग्रुप में कनाडा, अमेरिका जैसी टीमें भी शामिल होंगी।
टी20 विश्व कप के लिए बने 4 ग्रुप
- ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
- ग्रुप बी : इंगलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
- ग्रुप सी : न्यूजीलैंड, विंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
- ग्रुप डी : साऊथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
टीम इंडिया के मुकाबले
- 5 जून बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
- 9 जून बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
- 12 जून बनाम अमरीका, न्यूयॉर्क
- 15 जून बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले
- 1 जून : पहला मुकाबला (यूएसए बनाम कनाडा)
- 26 जून : पहला सेमीफाइनल, गुयाना
- 27 जून : दूसरा सेमीफाइनल, त्रिनिदाद
- 29 जून : फाइनल बारबाडोस