गुड मॉर्निंग जी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि वर्ल्ड कप को लेकर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। जालंधर लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार कल से यानि मंगलवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल करवा सकते हैं। राणा गुरजीत सिंह के भतीजे हरदीप सिंह 20 सरपंचों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन सभी को भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में शामिल करवाया गया है।
बीते दिन की बड़ी खबरें
अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि वर्ल्ड कप को लेकर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। यह धमकी आतंकी संगठन IS खोरासन ने दी है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कल से उम्मीदवारों के नामांकन शुरू
जालंधर लोक सभा से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार कल से यानि मंगलवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल करवा सकते हैं। इसकी जानकारी जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने दी। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में अचानक दो गाड़ियों में लगी आग
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की अर्बन स्टेट में खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग ने तुरंत ही भयानक रूप में धारण कर लिया और दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। पढ़ें पूरी खबर
राणा हरदीप सिंह 20 सरपंचों के साथ भाजपा में शामिल
राणा गुरजीत सिंह के भतीजे हरदीप सिंह 20 सरपंचों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन सभी को भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में शामिल करवाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में PCS अफसरों के तबादले, लिस्ट आई सामने
लोकसभा चुनाव के चलते पंजाब में आज फिर तबादले किए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में 2 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए है। पढ़ें पूरी खबर
इंग्लैंड में 22 साल के पंजाबी युवक की मौत, कर्ज लेकर 8 महीने पहले गया था
इंग्लैंड में अजनाला के चम्यारी गांव के 22 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर पठानकोट हाईवे पर जबरदस्त एक्सीडेंट
जालंधर के राओवाली के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें दो कारों की जबरदस्त टक्कर हुई। इस एक्सीडेंट में 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है। पढ़ें पूरी खबर
फगवाड़ा के इस यूनिवर्सिटी के 2 दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स पर FIR दर्ज
फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के लॉ-गेट (Law Gate LPU) के बाहर दो गुटों में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस के यूथ प्रधान चुशपिंदर चहल ने दिया इस्तीफा
पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव चुशपिंदरबीर सिंह चहल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे आम आदमी पार्टी को मालवा में और मजबूती मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर
अहमदाबाद के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं पुलिस ने स्कूलों की चैकिंग शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई
झारखंड में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के घर पर छापेमारी की। पढ़ें पूरी खबर
होशियारपुर में दिल का दौरा पड़ने से पेड़ से टकराई कार
होशियारपुर के मुकेरियां के पास मुकेरियां हाजीपुर मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर जख्मी हो गए। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगी अरविंद केजरीवाल की पत्नी
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की चुनावी कैंपेन को तेज करने के लिए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पंजाब का दौरान करने के लिए आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
गाजियाबाद में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग
यूपी के गाजियाबाद में इंडस्ट्रियल एरिया में एक कंपनी में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां बुलाई गईं हैं। पर बावजूद अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
07 मई 2024 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस तिथि पर अश्विनी नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11:53-12:41 है। राहुकाल 15:38-17:18 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। काम में वृद्धि होने के कारण दबाव अधिक रहेगा। अपने आसपास रह रहे सभी लोगों को समय दें, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर कार्यक्षेत्र में लड़ाई झगड़ा कर सकते हैं, सावधान रहें।
वृष (Taurus)
आज आप कुछ नई योजना शुरू कर सकते हैं। आप अपनी माताजी से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे और उसमें आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आप उन्हें कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं की वृद्धि के लिए अच्छा खासा धन लगाएंगे। आपको अपने बढ़ते खर्चे पर रोक लगानी होगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करेंगे, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। आपका बिजनेस ग्रो करेगा और आपकी योजनाएं मन मुताबिक लाभ देंगी, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आपको अभिलाषा भी नहीं थी।
सिंह (Leo)
आज आपको सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी। आप कार्यक्षेत्र में मनमर्जी चलाने के कारण समस्याओं में आ सकते हैं। आपका कोई लेनदेन संबंधित मामला यदि लंबे समय से उलझा हुआ था, तो वह भी सुलझता दिख रहा है। अजनबियों से किसी भी प्रकार कोई लेनदेन ना करें।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना ले, नहीं तो इससे आपको बाद में समस्या होगी। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने आसपास से रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोचकर लाभ उठाएंगे। आप कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। आप संतान के करियर को लेकर किसी बचत की योजना में धन लगाएंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपको आय और व्यय का संतुलन बना कर रखना होगा। अपने खर्चों को सीमित रखें, तभी आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। आपके व्यवसाय की कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी।
धनु (Sagittarius)
आज आप वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती हैं। जीवनसाथी से यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपनी मनमर्जी चलाने के कारण कुछ काम में नुकसान उठा सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा। अपने मन में चल रही उलझन को किसी दूसरे से शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको करियर में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए भाग दौड़ अधिक करनी होगी। इसके बाद ही आप किसी अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप हर काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा, तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं।