फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के लॉ-गेट (Law Gate LPU) के बाहर दो गुटों में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों गुटों के दो दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही 3 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
चार स्टूडेंट्स हुए थे घायल
बता दें कि शुक्रवार आधी रात को लॉ गेट के पास लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के दो गुटों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद एक गुट की ओर से गोलियां चलाई गई। जिसमें चार स्टूडेंट्स घायल हुए थे।
पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में
पुलिस चौकी के इंचार्ज ASI दर्शन सिंह के अनुसार ला गेट में हुड़दंग मचाने के मामले में 13 युवकों को नामजद किया है जिनमें से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं बाकी युवकों की तलाश जारी है। इसके अलावा कुछ अज्ञात युवकों के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है।
ये आरोपी हुए नामजद
नामजद आरोपियों की पहचान जय मनी निवासी बिहार, सरफराज निवासी जम्मू, जासिन चौधरी निवासी जम्मू, परीक्षित राणा निवासी हरियाणा, अमन चौधरी निवासी रुड़की, सत्यम निवासी बुलंदशहर, यश राठी निवासी मुजफ्फरनगर, कुलदीप डगर निवासी पलवल (हरियाणा), अर्पित उर्फ बॉक्सर निवासी फतेहाबाद (हरियाणा), मेघराज उर्फ मेघु निवासी पलवल (हरियाणा) सभी हाल निवासी लॉ गेट महेड़ू के रूप में हुई है।