झारखंड में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के घर पर छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में पैसे बरामद किए गए हैं। ईडी की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव के नौकर जहांगीर आलम के यहां से 25 करोड़ रुपए मिले हैं।
रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी
जानकारी के अनुसार नौकर जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं। मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी ने मौके पर पर नोट गिनने के लिए कई मशीनें भी मंगवाई हैं। ईडी अभी भी बरामद नकदी की गिनती कर रही है। साथ ही ईडी की टीम रांची में 9 जगहों पर छापेमारी कर रही है।
वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। बता दें कि ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
कुल 9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
रांची के सेल सिटी समेत कुल 9 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने की तलाशी ले रही है। वहीं दूसरी टीम बरियातू, मोरहाबादी और बोड़िया इलाके में छापेमारी कर रही है। जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम ने यह कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के यहां ईडी की रेड की जा रही है, उनमें कुछ राजनेता और अधिकारी शामिल हैं।
पिछले साल भी झारखंड में हुई थी ईडी की रेड
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी झारखंड में बड़ी संख्या में कैश बरामदगी हुई थी। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स ने 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया था। इसपर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि छापेमारी में जो कैश बरामद किया गया है, वो मेरी शराब की कंपनियों का है।