जालंधर के राओवाली के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें दो कारों की जबरदस्त टक्कर हुई। इस एक्सीडेंट में 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है। एक्सीडेंट सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ। अल सुबह हादसे के दौरान घायलों को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल पहुचाया गया। थाना मकसूदां की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड पर करवाया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक छोटा बच्चा भी था। लोगों के मुताबिक एक्सीडेंट इतना ज्यादा जबरदस्त था कि दोनो गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए। किसी तरह से घायलों को कार के बीच से बाहर निकाला गया। दो लोगों के मौके पर ही मरने की जानकारी थी।
मकसूदां थाने के एसएसआई केवल सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले गानू राम लाल (59), लोकेश कुमार (33), अनिशा (27) और 11 साल की निहारिका के रुप में हुई है। आई-10 कार में दो अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। मरने वाले सभी लोग मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। महाराष्ट्र से गानू राम लाल अपने बेटे से मिलने के लिए आए थे। सोमवार शाम को सभी ने वापिस महाराष्ट्र लौट जाना था। लेकिन ये हादसा हो गया। केवल सिंह ने बताया कि गाड़ी लोकेश चला था और पीछे से इनोवा गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में इनोवा चालक को कुछ नहीं हुआ है। लेकिन परिवार के ब्यानों के आधार पर इनोवा चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं थाना मकसूदां की पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि जिस जगह पर हादसा हुआ है। उस पॉइंट को ट्रैफिक एडवाजइरी की रिपोर्ट में ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ है। वहां हाईवे से एक रोड राओवाली की तरफ जाती तो दूसरी पंजाबी बाग को। जब लोग यू टर्न लेने लगते हैं तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिस कारण कई कीमतीं जाने भी इसी स्पॉट पर जा चुकी हैं।
लोगों ने कहा कि इस जगह पर एक साल में 4 से 6 मौतें होती ही हैं। ज्यादातर टू व्हीलर चालक बढ़ी गाड़ियों की चपेट में आते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों व हाईवे के अधिकारियों को इस स्पॉट का कोई न कोई हल जरुर निकालना चाहिए ताकि लोगों की कीमतीं जाने न जा सकें।