ख़बरिस्तान नेटवर्क : पार्षद कविता सेठ के पिता मंगल दास 9 अगस्त को अपनी सांसरिक यात्रा पूरी करके प्रभु के चरणों में विलीन हो गए थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास व भोग दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे के बीच आदर्श नगर के गुरुद्वारा शअरी गुरु सिंह सभा में होगी।