ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। हालांकि यह बारिश धीमी हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पर वहीं बच्चों को स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों के लिए रिपोर्ट जारी की है।
3 दिनों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3 दिनों में पंजाब में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। यह बारिश सामान्य से ज्यादा हो सकती है। क्योंकि अगस्त महीने में मानसून सुस्त ही रहा है तो अगले तीन दिनों में इसका असर देखने को मिल सकता है। इसी कारण 13 से 15 अगस्त तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब के बांधों का जलस्तर 75 फीसदी तक हुआ
लगातार बारिश होने के कारण सतलुज, ब्यास और रावनी नदियों पर बन प्रमुख बांधों का जलस्तर 75 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। भाखड़ा में इस समय 1646.55 फीट पर जलस्तर आ गया है, जबकि डैम का पूर्ण भराव स्तर 1685 फीट है।
वहीं ब्यास नदी पर बने पोंग डेम का पूर्ण भराव स्तर 1400 फीट और क्षमता 6.127 एमएएफ है। आज सुबह इसका स्तर 1376.05 फीट और पानी की मात्रा 4.703 एमएएफ रही, जो कुल क्षमता का 76.76 प्रतिशत है। वहीं रावी नदी पर स्थित थीन डेम का पूर्ण भराव स्तर 1731.98 फीट और क्षमता 2.663 एमएएफ है।