पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। जिस कारण पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जालंधर, संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, मोगा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सूबे में इन इलाकों में तेज बारिश और हवाएं चलने के आसार हैं।
पंजाब में बीते दिन से लगातार हो रही है बारिश
पंजाब में रविवार की रात से ही लगातार बारिश पड़ रही है। जिससे पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया है। बीते 24 घंटे में जालंधर में 8mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। तो वहीं गुरदासपुर में सबसे ज्यादा 35.2mm बारिश हुई है।