इस साल ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है। हाल ही में पहाड़ी इलाकों में हुई ओलावृष्टि और बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंड फिर से बढ़ गई है। इससे अभी भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है।
60 घंटों के भीतर मौसम मचाएगा कोहराम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार हिमालयी इलाकों में नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स आ रहा है जिसके कारण बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 60 घंटों के भीतर उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर तेज आंधी-तूफान और बारिश समेत भारी बर्फबारी होने वाली है।
एक साथ आंधी और तूफान
इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। अगले 2-3 दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है। दिल्ली, नोएडा और एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा झारखंड, सिक्किम और उत्तर-पूर्व के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और तूफान की आशंका है।
पिछले 3 दिनों से दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय एरिया में एक न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बन्स आने की संभावना है। इसके कारण आज से लेकर अगले 2 दिनों तक पूरे पश्चिमी हिमालय एरिया में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग अलग एरिया में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। इस बीच, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के तटीय गंगा जिलों, झारखंड और बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।