जालंधर नगर निगम हाउस की आज पहली मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मेयर विनीत धीर ने शहर का बजट पेश किया और विकास के लिए कार्य के बारे में जानकारी दी। मेयर द्वारा पेश किए गए बजट को वार्ड नंबर 57 की पार्षद कविता सेठ ने शानदार बताया है। उन्होंने कहा कि मेयर ने शहर के विकास के लिए सोच दिखाई है, वह आज से पहले किसी भी नेता ने नहीं दिखाई है।
पूरे किए जाएंगे रुके हुए काम
पार्षद कविता सेठ ने कहा कि मीटिंग के दौरान विनीत धीर ने शहर के लोगों के लिए सोचा और कैसे इसे देश के सबसे विकसित शहरों में लाया जाएगा, उसके बारे में बताया। मेयर बनने के बाद से ही वह लगातार शहर में रुके हुए काम को लेकर प्लानिंग तैयार कर रहे हैं। जो आने वाले समय में लोगों को दिखाई देंगे।
कांग्रेस नहीं चाहती शहर का विकास
उन्होंने मीटिंग के दौरान हुए हंगामे को लेकर कहा कि कांग्रेस जालंधर का विकास नहीं चाहती। इसलिए ही मीटिंग में कांग्रेसी पार्षदों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पर मेयर विनीत धीर ने जालंधर के उन सभी काम पूरा करने का वादा किया जो पिछले कई सालों से रुके हुए हैं।
सफाई और स्ट्रीट डॉग्स पर होगा काम
पार्षद कविता सेठ ने बताया कि पिछले मेयर के कार्यकाल के दौरान शहर में कूड़े और स्ट्रीट डॉग्स की काफी समस्या थी। पर इस बार इन्हीं मुद्दों को पहल के आधार पर खत्म किया जाएगा। क्योंकि अगर शहर साफ रहेगा तो उससे खूबसूरती बढ़ेगी। इसके लिए सफाईकर्मियों को काम पर लगाया जाएगा। वहीं स्ट्रीट डॉग्स की समस्या को लेकर भी प्लानिंग की जो आने वाले दिनों में दिखाई देगी।