ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका में 70 साल के बुजुर्ग सिख हरपाल सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है। उनके साथ इस कदर बर्बरता की गई है कि उनका पूरा शरीर लहूलुहान हुआ पड़ा है। पूर्व क्रिकेटर व आप राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इसकी वीडियो शेयर करते हुए घटना की निंदा की है।
हरभजन ने शेयर की वीडियो
हरभजन सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका के नॉर्थ हॉलीवुड में 70 साल के बुजुर्ग हरपाल सिंह पर बर्बरता से हमला किया गया है। यह हमला सिर्फ पीड़ित पर ही नहीं बल्कि मानवता, विविधता और आपसी सम्मान जैसे मूल्यों पर सीधा वार है।
अब तक 3 बार हो चुकी है सर्जरी
गंभीर हालत में हरपाल सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनके चेहरे और सिर पर काफी ज्यादा गंभीर चोटे आई हैँ। अब तक उनकी करीब 3 बार सर्जरी की जा चुकी है। जिसमें दिमाग से खून निकलने की सर्जरी और आंख की सर्जरी शामिल है। फिलहाल वह आईसीयू वार्ड में हैं।
नस्लीय हमला किया गया
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हरपाल सिंह पर नस्लीय और नफरत की भावना से हमला किया गया है। जिसमें उनकी आस्था, जातीय पहचान और रूप-रंग को निशाना बनाया गया। वह लंकरशिम गुरुद्वारे में रहते थे और अक्सर लंगर व पाठ की सेवा में शामिल रहते थे।