पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के जाने पर असमंजस बना हुआ है। अब इस मामले पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी मीडिया को दो टूक जवाब दिया है। हरभजन ने पाकिस्तानी मीडिया को कहा कि अगर हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है तो वह खेलने नहीं जाएंगे। हरभजन के इस बयान की भारत में तारीफ हो रही है, वहीं पाकिस्तान में उनकी काफी आलोचना हो रही है।
खेलना है तो खेलो, वर्ना मत खेलो
पाकिस्तान चैनल से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि अगर हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं, तो हम नहीं जाएंगे। अगर आपको खेलना है तो खेलो और नहीं खेलना है तो मत खेलो। भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना भी रह सकता है। अगर बिना भारत के साथ खेले रह सकते हो तो खेलो।
केंद्र सरकार पर आखिरी फैसला
भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान खेलने जाएगी या नहीं जाएगी। इसका आखिरी फैसला केंद्र सरकार लेगी। केंद्र सरकार के फैसले के बाद ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पाकिस्तान में अपनी टीम भेजेगा।
हाईब्रिड मॉडल की चर्चा
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हाईब्रिड मॉडल की चर्चा भी शुरू हो गई है। क्योंकि साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी। पर भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। इसलिए अब चर्चा जोरों पर है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो हाईब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकता है।
भारत के पाकिस्तान न जाने की आई थी खबरें
चैंपियंस ट्राफी के शेड्यूल ड्राफ्ट होने के बाद खबरें आई थी कि बीसीसीआई पाकिस्तान में अपनी टीम नहीं भेजेगा। इन खबरों के सामने आने के बाद बीसीसीआई सदस्य राजीव शुक्ला का बयान आया था। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
2008 में आखिरी बार भारतीय टीम गई थी पाकिस्तान
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान गई थी। भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था और श्रीलंका से हार गया था।