ख़बरिस्तान नेटवर्क : आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के गेंदाबजों की खूब पिटाई हुई। इस दौरान कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिस कारण वह विवादों में घिर गए हैं। हरभजन पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप हैं, जिस कारण फैंस उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना करना रहे हैं।
जोफ्रा आर्चर को लेकर कह दिया काली टैक्सी
दरअसल हैदराबाद की बैटिंग के दौरान जोफ्रा आर्चर की खूब पिटाई हो रही थी। इस दौरान कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने उदाहरण देते हुए जोफ्रा आर्चर के लिए काली टैक्सी शब्द का इस्तेमाल कर लिया। उन्होंने कहा कि जैसे लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेजी से भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर तेजी से भाग रहा है।
फैंस ने माफी मांगने के लिए कहा
फैंस को हरभजन सिंह का यह उदाहरण बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने जमकर लताड़ा। इसके साथ ही हरभजन सिंह को माफी मांगने के लिए भी कहा। हालांकि इस मामले पर हरभजन सिंह का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
हैदराबाद के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। वह एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आर्चर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 76 रन लुटा दिए और इस दौरान उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला।