आईपीएल 2025 के तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार आईपीएल 21 मार्च से शुरू होगा और टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। जबकि 25 मई को आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा। बीसीसीआई की सलाना मीटिंग में यह फैसला हुआ है।
देवजीत सैकिया बने सेक्रेटरी
बीसीसीआई की इस सलाना में मीटिंग में नए सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया गया। देवजीत सैकिया बोर्ड के नए सचिव होंगे, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों निर्विरोध चुने गए हैं।
जल्द होगा चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान
भारत को अगले ही महीने पाकिस्तान और यूएई में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्राफी भी खेलनी है। हालांकि अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की टीम का ही ऐलान किया है। बोर्ड का कहना है कि जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा।