चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में 4 ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है। वहीं चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम में वापसी हो रही है। कुलदीप यादव भी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
इन टीमों के साथ होगा भारत का मैच
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में हैं। जहां उसके साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड जैसी टीमें हैं। हर टीम एक-एक मैच खेलेगी और सबसे ज्यादा पॉइंट्स पाने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लेगी। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, पर भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा।
जानिए क्या टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी। दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी। जबकि लीग का तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल 4 और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।