गुड मॉर्निंग जी।
आज है बॉलीवुड अभिनेत्री स्मिता पटेल का जन्मदिन
पंजाब में मनाया जाएगा लोहड़ी का त्योहार
इस तारीख से शुरू होगा IPL 2025 का सीजन
आईपीएल 2025 के तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार आईपीएल 21 मार्च से शुरू होगा और टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
16 जनवरी को पेट्रोल पंप होंगे बंद
पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखप्रीत सिंह खुराना ने कहा कि जलालाबाद में 16 जनवरी वीरवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कुएं से मिला 15 साल की लड़की का शव
जालंधर के ढिलवां में एक सूखे कुएं से 15 साल की लड़की का शव मिला है। शव मिलने के बाद आस-पास के इलाके में हैरान हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लड़की की डेढ़ महीने पहले ही मंगनी हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
तरनतारन में महिला से की 6 लाख रुपए की लूट
तरनतारन में गन पॉइंट पर महिला को बंधी बनाकर 3 नौजवानों ने 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
आढ़ती की हत्या करने वालों का एनकाउंटर
पंजाब पुलिस ने तरनतारन में दिन-दहाड़े आढ़ती की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस एनरकाउंटर में दोनों बदमाश जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में लगातार तीन छुट्टियां
पंजाब में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे से लोग परेशान हैं, वहीं अब बारिश ने भी दस्तक दे दी है। इस बीच अब पंजाब में लगातार 3 छुट्टियां आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
आग की लपटों में जल रहा कैलिफोर्निया
अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले 6 दिन से धधक रही आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
14 से 19 जनवरी तक पब्लिक हॉलिडे की घोषणा
तमिलनाडु सरकार ने पोंगल के मौके पर राज्य में अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान 5 दिन के लिए सभी स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश से बढ़ी ठंड
पंजाब -चंडीगढ़ में कल रात से कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यह बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने से हुई , जिसके कारण एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में मशहूर दुकान के समोसे से निकला ब्लेड
सर्दियों में गर्मा-गर्म समोसे खाने का स्वाद ही कुछ अलग होता है। पर अगर समोसे में से आलू के साथ-साथ ब्लेड निकल आए तो स्वभाविक है कि आपको गुस्सा आएगा। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
13 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि पर आर्द्रा नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 12:08 -12:50 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 08:36 − 09:54 मिनट तक है। चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों के मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपको अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी विरोधी की बातों में ना आएं।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन फिर भी आपकी आय बेहतर रहेगी। आप अपने खर्च भी आसानी से कर सकेंगे। संतान के लिए आप किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको बिजनेस में किसी को पार्टनर बनना अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको किसी पैतृक संपति की प्राप्ति हो सकती हैं। आपके भाई के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छी डील मिल सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। माताजी की सेवा के लिए आप कुछ समय निकालेंगे। परिवार में महिला मित्रों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपके ऊपर काम का बौझ अधिक रहेगा। आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आप कोई बदलाव कर सकते हैं। आपको अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए इनकम के सोर्सो को बढ़ाने वाला रहेगा। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। शासन सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आप यदि किसी काम में बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो उससे आपको भविष्य में नुकसान होने की संभावना है।
तुला (Libra)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह भी आप आसानी से उतार सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर धैर्य दिखाएं। बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें, नहीं तो परिवार के सदस्यों को आपकी बात बुरी लग सकती है। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपका आत्मविश्वास पहले से बेहतर रहेगा। आपको कोई फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी दूसरे के मामले में बोलने से पहले आप सोच विचार अवश्य करें। आपको परिवार के किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है, जो आपको बुरी लग सकती है। परिवार में किसी सदस्य को यदि लंबे समय से कोई समस्या चली आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। यदि आपका धन कहीं अटका हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों को आसानी से मात दे सकेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सेहत पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप परिवार में सदस्यों की बातों को नजरअंदाज करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा, उन्हें किसी नई योजना से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय पुरानी बातों को लेकर ताजा करेंगे।