पंजाब पुलिस ने तरनतारन में दिन-दहाड़े आढ़ती की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस एनरकाउंटर में दोनों बदमाश जख्मी हो गए हैं, जिसमें से एक पैर टूट गया है। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट करके अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवा दिया है।
पुलिस ने रुकने को कहा, फिर चलाई गोलियां
बताया जा रहा है कि आढ़ती की हत्या करने के बाद पुलिस की टीम आरोपियों के पीछे लग गई। दोनों आरोपी पहले बाइक से ठठियां महंता के पास पहुंचे, जहां उनके साथी कार में इंतजार कर रहे थे। बाइक फेंक तीनों एक ही कार में फरार हो गए। अलीपुर गांव के पास जब आरोपियों की गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में हुए जख्मी
जिसके बाद पुलिस की तरफ से आरोपियों के ऊपर फायरिंग की गई। पुलिस की इस फायरिंग में दोनों आरोपी जख्मी हो गए। जिसमें से भागते समय एक का पैर टूट गया। जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले के पीछे डोनी बाल गैंग का हाथ बताया जा रहा है।
सुबह-सुबह आढ़ती की गोली मारकर हत्या की थी
आपको बता दें कि सुबह-सुबह आरोपियों ने राम गोपाल नाम के आढ़ती पर गोलियां चलाई थीं। जिसमें से 3 गोलियां राम गोपाल के शरीर पर लगीं थी। जिसके बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए थे। वहीं आढ़ती राम गोपाल को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।