पंजाब में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे से लोग परेशान हैं, वहीं अब बारिश ने भी दस्तक दे दी है। इस बीच अब पंजाब में लगातार 3 छुट्टियां आ रही है।पंजाब सरकार की तरफ़ से 13 जनवरी को लोहड़ी के त्योहार के चलते आरक्षित अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही 12 तारीख को रविवार आ रहा है और 14 तारीख को माघी का त्योहार है। माघी के त्योहार को लेकर मुक्तसर साहिब जिले में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।
स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग
वहीं भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की भी मांग की जा रही है। इसके साथ ही पंजाब के मानसा जिले में शनिवार को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस संबंध में जिला मैजिस्ट्रेट कुलवंत सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में 18 जनवरी 2025 को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस परीक्षा के लिए निर्धारित स्कूलों में एक दिन की छुट्टी (सिर्फ स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए) घोषित की है।