पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने 16 जनवरी को पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखप्रीत सिंह खुराना ने कहा कि जलालाबाद में 16 जनवरी वीरवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया गया है। क्योंकि 23 दिसंबर को 3 पेट्रोल पंप पर हुई लूट को लेकर पुलिस की कार्रवाई से डीलर नाराज हैं। इसी को लेकर बंद रखने का ऐलान किया गया है।
इमरजैंसी हालात में दिया जाएगा पेट्रोल पंप
एसोसिएशन का कहना कि 16 जनवरी को किसी को भी पेट्रोल पंप नहीं दिया जाएगा। हां, अगर हड़ताल के दौरान एंबुलेंस या फिर किसी को इमरजैंसी पड़ी तो उन्हें पेट्रोल जरूर दिया जाएगा। पर अन्य लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। क्योंकि पुलिस की तरफ से लूट की वारदातों पर अभी तक कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया है।
23 दिसंबर को हुई थी लूट
लुटेरों ने कर्मचारियों से फोन और 42 हजार रुपए की नकदी लूटी। इतना ही नहीं, आरोपी तीनों पंपों के सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और तीखा किया जाएगा।
आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा
वहीं इस मामले पर जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि आरोपियों की तलाश में भेजी गई। पुलिस टीम के दुर्घटना के चलते कार्रवाई में देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।