तरनतारन में गन पॉइंट पर महिला को बंधी बनाकर 3 नौजवानों ने 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दिख रहा है कि स्कूटर पर 3 नकाबपोश आए और महिला के सिर पर पिस्तौल रखकर उससे पैसे लूटकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिस्तौल दिखाकर लूटे 6 लाख रुपए
घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार जतिंदर कुमार ने बताया कि वह अपने घर से डेयरी का काम करता है। सुबह-सुबह वह अपनी गाड़ी से दूध लेने के लिए गया था। इस दौरान दुकान पर उसकी मां थी और गल्ले में दूध विक्रेताओं को देने के लिए 6 लाख रुपए भी रखे हुए थे। जब वह वापिस लौटा तो उसकी मां तृप्ता देवी ने बताया कि 3 नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल दिखाकर 6 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
गांव के ही नौजवानों ने दिया घटना को अंजाम
जतिंदर ने आगे बताया कि जब उसने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि पैसे लूटने वाले लुटेरे गांव के ही नौजवान हैं। जिनकी पहचान जसविंदर सिंह, मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। जबकि तीसरे की पहचान नहीं हुई है। पुलिस को लूट के घटना की सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवा दी गई और शिकायत भी दे दी गई।
पुलिस ने शुरू की सर्च अभियान
पीड़ित दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी शुरू कर दी है। वहीं आस-पास के दूसरे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।