खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में पठानकोट चौक से धोगड़ी को जाती हुई सड़क पर नूरपूर रोड पर Soncera Hardware की दुकान के कर्मी को किडनैप करने की कोशिश की गई लेकिन वहीं इस दौरान एक गाड़ी आ गई जिसके कारण कर्मी चुंगल से भागने के कारण नाकाम हो गए। इसके बाद घटना को अंजाम दिए बिना ही आरोपी फरार हो गया। पीड़ित लालमनी ने कहा कि वह देर रात दुकान के बाहर बैठा चौंकीदारी कर रहा था। इसी दौरान सफेद कार में व्यक्ति आए और उसके पास आ गए। कार में बैठे नौजवानों के द्वारा गन प्वाइंट पर कर्मी को गाड़ी में बिठाने की भी कोशिश की गई लेकिन अन्य गाड़ी के कारण और कर्मी के उनके चुंगल से भागने के कारण वह नाकाम रहे।
गाड़ी में बैठ नहीं तो गोली मार देंगे
पीड़ित लालमनी ने कहा कि वह देर रात दुकान के बाहर बैठा चौंकीदार कर रहा था। इस दौरान सफेद गाड़ी में व्यक्ति आए और उसके पास आ गए इसके बाद उससे कहने लगे कि गाड़ी में बैठ नहीं तो तुझे गोली से मार देंगे। इस दौरान उन्होंने जबरदस्ती उसको गाड़ी में बिठाने की कोशिश की लेकिन उसने अपनी बाजू छुड़ाई और जान बचाकर भागने लगा। इसी दौरान एक और गाड़ी वहां आ गई और उसने रोककर मुझसे शोर मचाने के लिए कहा जिसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि जब उसने कार चालक को कहा कि वह किडनैप करने के लिए आए थे। इस दौरान कार चालक ने आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन वह घटना स्थल से फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों के पास पिस्टल थी और उनके मुंह भी ढके हुए थे। लालमनी ने कहा कि गाड़ी में 5 लोग बैठे थे जिसमें से 2 उसको काबू करने के लिए आए थे। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि घटना देर रात 2.30 बजे की है। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की गाड़ी आकर लालमनी के पास रुकी। इस दौरान गाड़ी में से दो नौजवान पिस्टल लेकर बाहर आए और उसे किडनैप करने की कोशिश करने लगे इसके बाद पीड़ित हिम्मत करके उसके चुंगल ने निकलकर भागने लगता है।
गन प्वाइंट पर की किडनैप करने की कोशिश
इस बात की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक जगजीत सिंह ने कहा कि व्यक्ति उनकी दुकान पर काम करता है। चौंकीदारी करता है इस दौरान सफेद रंग की कार में नौजवानों ने कर्मी को किडनैप करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि देर रात 2.30 बजे कार सवार एक घंटा चुंगी के पास रुककर दोबारा वापिस आ गए। इश दौरान दुकान के बाहर चौकीदार कर रहे कर्मी को गन प्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश भी की। दुकान के मालिक ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे और उसमें 2 व्यक्तियों ने कर्मी को पकड़कर गाड़ी में बिठाने की कोशिश की लेकिन कर्मी ने धक्का देकर खुद को बचा लिया। इस दौरान पीछे से एक और गाड़ी आ गई जिसके बाद अन्य गाड़ी आती हुई देख आरोपी मौके से फरार हो गया और इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई।