पंजाब में सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। आज तीन जिलों, पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां तेज बारिश के आसार हैं। वही आज सुबह से अमृतसर और जालंधर में बारिश हो रही है, जिसके कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
बारिश का दौर 19 अगस्त तक जारी रहेगा
जालंधर में बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली लेकिन परेशानियां भी बढ़ गई हैं। वही ब्यास-सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया है । पंजाब में यह बारिश का दौर 19 अगस्त तक जारी रहेगा। हिमाचल में बारिश के कारण इस समय होशियारपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और फाजिल्का के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से यहां सतर्कता बरती जा रही है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
वही कल सोमवार को राज्य में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दिन राज्य के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।