ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के संगरूर में उपली गांव इस समय चर्चा में आ गया है। क्योंकि गांव की पंचायत ने एनर्जी ड्रिंक्स पर पाबंदी लगा दी है। पंचायत ने सर्वसम्मति के साथ रेड बुल, चार्ज, स्ट्रिंग और हेल जैसी एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री और उसके पीने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।
गांव में लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड
पंचायत ने इसे लेकर गांव में बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाएं हैं और दुकानदारों से अपील की है कि वह न तो एनर्जी ड्रिंक्स को रखें और न ही इसे बेचें। अगर कोई भी दुकानदार पंचायत के इस फैसले का विरोध करता है तो उसका बहिष्कार किया जाएगा। हालांकि दुकानदारों ने भी पंचायत के इस फैसले का समर्थन किया है।
इस कारण लिया गया फैसला
गांव के युवा सरपंच का कहना है कि एनर्जी ड्रिंक, खासकर लाल और नीले रंग की ड्रिंक्स में कैफीन की मात्रा अधिक होती है, जो बच्चों में नशे की आदत की शुरुआत कर सकती है। यही आदत आगे चलकर उन्हें अन्य बड़े नशों की ओर धकेल देती है।