जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर बीते दिन जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) के एसी कोच में निहंग बाणे में आए युवकों ने बड़ा हंगामा किया। घटना उस समय हुई जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को युवकों की संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ। सूत्रों के अनुसार, निहंग पोशाक में कुछ युवक एसी डिब्बे में बार-बार चढ़ और उतर रहे थे। यह देखकर आरपीएफ के जवानों ने पूछताछ शुरू की। आरोप है कि पूछताछ के दौरान युवक अपशब्द बोलने लगे और आक्रामक हो गए।
टिकट मांगने पर बढ़ा विवाद
आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला ने बताया कि जब युवकों से टिकट दिखाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने बहस शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर दो युवकों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। हालांकि यह मामला यहीं नहीं थमा। थोड़ी देर बाद 8–10 युवक तलवारों और अन्य हथियारों के साथ आरपीएफ पोस्ट आ गए। जिसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई और स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
CCTV में कैद हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हथियारबंद युवक पोस्ट के गेट पर वार करने लगे और वहां लगे शीशे चकनाचूर कर दिए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। करीब 10 मिनट तक हंगामा करने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी तुरंत रेलवे बोर्ड, फिरोजपुर मंडल और जीआरपी को दी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है । अधिकारियों का कहना है कि संवेदनशील जगह पर हथियार लेकर पहुंचना गंभीर अपराध है। दोषियों को पकड़ने के लिए संयुक्त कार्रवाई जारी है।