ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तराखंड सरकार ने खराब मौसम और भारी बारिश को देखते हुए चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए रोक दिया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बता दे कि ये हर साल अप्रैल-मई में शुरू होती है और अक्टूबर-नवंबर में समाप्त होती है। इसमें श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करते हैं।
वैष्णो यात्रा भी रोकी गई है
आपको बता दें पहाड़ों बारिश और भूस्खलन को देखते हुए शक्तिपीठ श्री वैष्णो देवी की यात्रा को रोक दिया गया है। क्योंकि भूस्खलन के कारण 35 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। जिसे ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड ने यात्रा को रोकने का फैसला किया था।