खबरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में आज आजतक की डिजीटल टीम ने न्यू जवाहर नगर की गलियों में भरे पानी की तुलना बाढ़ से कर दी। आजतक डिजीटल का एक वीडियो वायरल है, जिसमें महिला रिपोर्टर कह रही है कि न्यू जवाहर नगर टापू बन गया है। जिस घर को पानी में डूबा दिखा रही हैं। ठीक उसके सामने वाले घर में पानी नहीं गया है। अब जो घर पुराने हैं और सड़क से नीचे हैं बारिश आने पर उनमें पानी भरता ही है।
लोगों का कहना है कि अगर उन्हें डूबे हुए घर दिखाने ही थे तो दमोरिया पुल दिखाते, सेंट्रल टाउन का इलाका दिखाते या जहां बाढ़ आई हुई है वहां जाते। आजतक की रिपोर्टर यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि 40 साल बाद इतनी बाढ़ आई है। मोहल्ले के लोगों के मुताबिक जब भी बारिश होती है पंजाब के बाकी शहरों की तरह उनकी गलियों में भी पानी भरता है। अब अगर एक घर में पानी चला गया तो उसे आप बढ़ कहेंगे।
इन पॉश इलाकों में जलभराव
यहां तक की शहर के पॉश इलाकों में भी जलभराव देखने को मिला है। मॉडल टाउन, डिफेंस कालोनी, पीपीआर मार्किट, सेंट्रल टाउन और आदर्श नगर समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। यहां तक की मॉडल मार्किट की कई दुकानों में पानी भर चुका है। जिस कारण उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।
डीसी ऑफिस, कोर्ट में भी पानी भरा
शहर में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। यहां तक की डीसी ऑफिस, ज्यूडिशियल कोर्ट और पुलिस स्टेशनों में भी पानी भर चुका है। डीसी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अर्बन स्टेट फेज 1 को फेज 2 से जोड़ने वाला अंडर ब्रिज पूरी तरह से डूब गया है।
आने वाला समय है भारी
वहीं मौसम विभाग ने पंजाब में अगले 3 घंटों में अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे पंजाब पर खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।