ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में फूड रेस्टोरेंट चलाने वाले मालिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आशुतोष के रूप में हुई है जो लाइन फूड नाम का रेस्टोरेंट चलाता था। इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों का पता लगाने में लगी है।
रेस्टोरेंट में घुसकर मारी गोलियां
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे बाइक पर 2 हमलावर आए। इनमें से एक हमलावर बाहर खड़ा रहा तो दूसरा रेस्टोरेंट के अंदर चला गया। रेस्टोरेंट के अंदर जाने के बाद हमलावर ने आशुतोष से पानी देने के लिए कहा। जैसे ही वह पानी लेकर आया तो हमलावर ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें से 3 गोलियां आशुतोष को लगी और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई।
200 मीटर पर ही पुलिस कमिश्नर का घर
इस घटना के बाद से पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। क्योंकि हमलावरों ने जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया वहां से सिर्फ 200 मीटर पर ही पुलिस कमिश्नर का घर है। बावजूद इसके हमलावर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं। वहीं पुलिस एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचती है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे ली, जांच शुरू
पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे किसी गैंगस्टर गिरोह का हाथ हो सकता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आशुतोष एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था।