ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में बारिश और बाढ़ ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। वहीं अब जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। जहां सवारियों से भरी एक निजी बस बेकाबू हो गई और उसने ट्रैक्टर, स्कूटर और कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बस में मौजूद कई सवारियां जख्मी
वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान बस में सवार 30 से 35 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।