पाकिस्तान में आज एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में उसमें सवार दोनों पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई । यह हेलिकॉप्टर गिलगित बाल्टिस्तान सरकार का था । लोगों के अनुसार विमान गिरते ही उसमें आग लग गई। यह हादसा डायमर जिले के चिलास इलाके में हुआ।
हेलिकॉप्टर एक नए हेलीपैड पर टेस्ट लैंडिंग कर रहा था
वही जानकारी देते हुए डायमर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने कहा कि हेलिकॉप्टर एक नए हेलीपैड पर टेस्ट लैंडिंग कर रहा था, लेकिन इस दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि दुर्घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बता दे कि पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की घटना सामने आई थी।