अमेरिका की सेना का एक ऑस्प्रे (Osprey) विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जापान के याकुशिमा द्वीप के पास समुद्र में गिर गया है। वही इस हेलीकॉप्टर में करीब 8 लोग सवार थे। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली हैं कि जहाज में सवार यात्री सुरक्षित हैं कि नहीं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना दोपहर करीब 2:47 बजे हुई।
विमान में लगी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि हेलीकॉप्टर के समुद्र में गिरते ही इंजन से आग निकलने लगी।हालांकि अभी तक घटना की वजहों को लेकर अमेरिकी सेना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।