चारधाम यात्रा 10 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुरू हुई। आज पहले ही दिन उत्तरकाशी में हादसा हो गया। जिसमें 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मरने वाले तीर्थ यात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन करके लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंदिरों की ओर जाने वाले रास्ते केदारनाथ मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं से भरे हुए थे।
जानकारी मुताबिक मध्यप्रदेश के सागर जिले के रामगोपाल (71) और उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की विमला देवी (69 ) की मौत हुई है। एसएचओ संतोष सिंह कुंवर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा एक पवित्र तीर्थयात्रा है जिसमें चार प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर शामिल हैं- यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ। सुंदर और विशाल हिमालय के बीच स्थित, प्रत्येक मंदिर का गहरा धार्मिक महत्व है और यह सालाना लाखों भक्तों को आकर्षित करता है।