जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार देर रात 11: 30 बजे पठानकोट चौक के पास बोलेरो और ट्रक का भयानक एक्सीडेंट हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया लेकिन बोलेरो का ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह से गाड़ी के बीच ही फंस गए। जिस दौरान यह हादसा हुआ मौके पर 15 से 20 युवक मौजूद थे जिन्होंने गाड़ियां रोक कर उन्हें निकालने की कोशिश की।
मौके पर मौजूद युवकों ने बताया कि ट्रक और बोलेरो चालक पठानकोट की तरफ से आ रहे थे। ट्रक चालक ने अमृतसर की तरफ मुड़ना था तो अचानक उसने ब्रेक लगा दी पीछे आ रही बोलेरो ट्रक के नीचे जाग घुसी। इस एक्सीडेंट मैं बोलेरो का ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह से फंस गए उनकी टांगें पूरी तरह से फंस गई थी। दोनों व्यक्तियों को बाहर निकालने के लिए बोलेरो के आगे और पीछे टोचन लगाया गया। तब जाकर वह बाहर निकल सके करीब आधा घंटा तक दोनों गाड़ी के बीच तड़पते रहे।
इस सारी घटना में स्थानीय लोगों और युवकों का काफी योगदान था। जिन्होंने जैसे तैसे युवकों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में दोनों को दाखिल करवाया। इस एक्सीडेंट में ड्राइवर की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल अभी दोनों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस और युवाओं ने गाड़ी को साइड करवाया।