जालंध में रामामंडी के जोगिंदर नगर के बाहर सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद एक्सीडेंट में पति पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक 100 मीटर दूर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया। जिससे उसकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जिन्हें रामा मंडी के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक 120 की स्पीड पर शायद आ रहा था और एकदम से उसने टक्कर मार दी।
राजू ने बताया कि उसका भाई कमल उसकी पत्नी कमलप्रीत और बच्चे कविश और नवीश के साथ शादी पर गया था। जब घर वापस आ रहा था तो पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कमल की दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गई हैं। उसकी पत्नी को चोट लगी है और 9 साल के कविश को भी गंभीर चोटें आई हैं जबकि नवीश को मामूली चोट आई है।
जिन लोगों ने एक्सीडेंट होते देखा उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद भी कार चालक यह नहीं मान रहा कि उसकी गलती है बल्कि उल्टा बाइक सवार को ही गलत कह रहा है। जबकि देखा गया कि कार इतनी तेज थी कि उसे संभाल ही नहीं पाई और टक्कर मार दी। वही परिवारिक मेंबरों ने इस संबंधी थाना रामामंडी की पुलिस को सूचित किया।