राजस्थान के चुरु में देर रात एक भयानक एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों लोग खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे जा रहे ट्रक के बीच में ही घुस गई। एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और साथ की सीट पर बैठा व्यक्ति बुरी तरह से अंदर ही फंस गए। जिन्हें बहुत ही मुश्किल से बाहर निकाला गया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना जैसे ही चुरु पुलिस को लगी तो उन्होंने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया और मृतकों की बॉडी को मार्चरी में रखवा दिया है।
सिरसा निवासी कैलाश(30) का और प्रदीप ने बताया कि उसे कैथल निवासी सोनू जो अपने साथ खाटू श्यामजी के दर्शनों के लिए लेकर जा रहा था। हादसा कैसे हुआ। इसके बारे में पता ही नहीं चला। जब होश आया तो पता चला कि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी सोनू (35), सिरसा निवासी श्याम बाबू (19), साहिल (18) के रुप में हुई है। मृतक सोनू स्कार्पियो गाड़ी को ड्राइव कर रहा था।
SHO करतार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रक से पीछे से जा घुसी थी। इससे स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को पुलिस ने निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया थाा और परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने पर शवों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।