ख़बरिस्तान नेटवर्क : Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क को पीछे छोड़कर यह कामयाबी हासिल की है। कंपनी के शेयर में अचानक आए 41 फीसदी के उछाल के कारण उनकी एक दिन में ही 9 लाख करोड़ की संपत्ति बढ़ गई। यह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के करीब है।
393 अरब डॉलर हुई संपत्ति
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक लैरी एलिसन की नेटवर्थ 393 अरब डॉलर यानी, करीब 34.60 लाख करोड़ रुपए हो गई है। जबकि इलॉन मस्क की नेटवर्थ 385 अरब डॉलर यानी, करीब 33.90 लाख करोड़ रुपए है। ऑरेकल कॉर्प से भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
शेयर में जबरदस्त उछाल
लैरी एलिसन ने ऑरेकल की सह-स्थापना की और अब कंपनी के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। ऑरेकल के शेयर जो इस साल मंगलवार के बंद भाव तक पहले ही 45% बढ़ चुके थे, बुधवार को 41% तक बढ़ गए, जब कंपनी ने बुकिंग में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की और अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के लिए एक आक्रामक दृष्टिकोण दिया। ये कंपनी की अभी तक की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़ोतरी हैय़
मस्क 2021 में बने थे सबसे अमीर
एलॉन मस्क साल 2021 में पहली बार दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने थे। लेकिन बाद में वे अमेजन के जेफ बेजोस और LVMH के बर्नार्ड अर्नाल्ट के हाथों पीछे हो गए। हालांकि, मस्क ने एक बार फिर वापसी की और पिछले साल एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए और 300 से भी ज्यादा दिनों तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे।