ख़बरिस्तान नेटवर्क : आजकल आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक नया और मज़ेदार ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसका नाम है नैनो बनाना। इस ट्रेंड के पीछे मुख्य टेक्नोलॉजी है Gemini 2.5 Flash Image Tool, जो किसी भी साधारण फोटो को सेकंडों में 3D डिजिटल फिगर (मिनिएचर) में बदल देता है।
वायरल हो रहा है ट्रेंड
सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी एडिटिंग स्किल की ज़रूरत नहीं। यह टूल फ्री में उपलब्ध है और बेहद सरल इंटरफ़ेस के साथ आता है। बस अपना फोटो अपलोड करें और कुछ सेकंड में आपका रियलिस्टिक मिनिएचर तैयार हो जाएगा।
इस टूल की खास बात यह है कि यह न केवल चेहरे के हावभाव को रियल दिखाता है, बल्कि कपड़ों की डिजाइन, रंग-बिरंगे बैकग्राउंड और छोटे-छोटे डिटेल्स को भी बिल्कुल साफ और असली जैसा प्रस्तुत करता है। यही वजह है कि यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं शेयर
सोशल मीडिया यूजर्स अब अपने परिवार, दोस्तों, पालतू जानवर, सेलिब्रिटीज और खुद की मिनिएचर 3D फिगर बनाकर फेसबुक, Instagram, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। आउटपुट इतना रियल लगता है कि यह छोटे-छोटे डेस्क टॉय या कलेक्टिबल आइटम की तरह दिखता है।
अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर अपनी फोटो एडिट करना चाहते हैं, तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- गूगल AI स्टूडियो की वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- वहां “Try Nano Banana” पर क्लिक करें।
- अपनी फोटो अपलोड करें या फिर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें।
- अगर ज्यादा रियलिस्टिक रिजल्ट चाहते हैं, तो डिटेल प्रॉम्प्ट लिखें।