जालंधर में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. फीडर प्रताप बाग व चिल्ड्रन पार्क से चलते 11 के.वी. सैंट्रल टाऊन की बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इस दौरान सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी।
आसपास के इलाके बंद रहेंगे
जिसके कारण फगवाड़ा गेट, प्रताप बाग का एरिया, आवां मोहल्ला, राजयपुरा, चहार बाग, रास्ता मोहल्ला, खोदिया मोहल्ला, सैदां गेट, खजुरां मोहल्ला, चौक सूदां, शेखां बाजार, टाली मोहल्ला, कोट पक्षियां, सैंट्रल टाऊन, शिवाजी पार्क, रियाजपुरा, मिलाप चौक, का इलाका, पक्का-बाग, आसपास के इलाके बंद रहेंगे।
इसी तरह 66 के.वी. अर्बन एस्टेट फेज 2 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा जिलमें 11 के.वी. बी.एम.एस.एल. नगर, जालंधर हाईट्स, क्यूरो मॉल, रॉयल रेजीडेंसी, मोता सिंह नगर, मिट्ठापुर, गार्डन कालोनी के फीडर बंद रखे जाएंगे।