ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : फगवाड़ा गेट में दो व्यक्तियों को मोबाइल चोरी करने के आरोप में लोगों ने पकड़ लिया। इस तरह वहां पर मौजूद लोगों ने लुटेरों की जमकर धुनाई की। इसके बाद वहां पर भारी संख्या में लोग क्वर्टी हो गए और वहां पर लंबा जाम लग गया।
इस तरह जब उक्त लुटेरों से उनके बारे में मीडिया ने बात करने कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से गुरेज किया। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना तीन के पुलिस अधिकारी पहुंच गए।