जालंधर में भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़, कार्यकारिणी प्रधान अश्विनी शर्मा और केंद्रीय रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली और हरियाणा की तरफ से बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए भेजी गई सामग्री को जालंधर में ट्रकों पर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा कि फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब को अभी तक 1600 करोड़ का विशेष पैकेज नहीं दिया है
क्या हरदीप मुंडियां अकेले पंजाब के वारिस – बिट्टू का पलटवार
हरदीप मुंडियां के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिट्टू ने कहा कि भाजपा पंजाब का अपमान नहीं कर रही। उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान भी राहत गाड़ियों को रोकने की घटनाओं का हवाला दिया और कहा कि यह आप (AAP) की चाल है कि प्रधानमंत्री को पंजाब से दूर रखा जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे।
मनीष सिसोदिया का पंजाब से कोई लेना-देना नहीं – रवनीत बिट्टू
बिट्टू ने कहा कि मनीष सिसोदिया यह बताएं कि वह कौन हैं और पंजाब से उनका क्या रिश्ता है। उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली के लोग पंजाब के सवालों का जवाब नहीं देंगे और सिसोदिया को जल्द ही पंजाब से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।