सूफी गायक सरदार अली की गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से भोगपुर के पास सनोरा गांव के पुल पर एक्सीडेंट हो गया। वह अपनी फ़ोर्ड एंडेवर कार चला कर मालेरकोटला से हाजीपुर जा रहे थे। लेकिन कार का संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन सड़क के बीचोबीच डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया।
इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए। लेकिन चालक कदम हुसैन पुत्र गुलाम रशीद को गंभीर चोटें आईं। हालांकि सरदार अली बिल्कुल ठीक हैं। गाड़ी का एयर बैग खुलने से कोई जनहानि नहीं हुई।
जालंधर में तेज रफ्तार कार ग्रिल पर फंसी
वहीं जालंधर में एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। सनौरा पुल के ऊपर बने ग्रिल पर तेज रफ्तार कार उसमें फंस गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
कार में सवार थे 4 लोग
बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे। हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और कटर की मदद से कार को ग्रिल से निकाला जा रहा है। हालांकि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।