पंजाब में मौसम बदल चुका है और अब दिन और रात में लोगों को ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है। दिन में भी अब लोगों को धूप लोगों को चुभ नहीं रही है। दिवाली के बाद से पंजाब में सर्दियां दस्तक दे देंगी। अनुमान है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं पंजाब में पराली जलाने के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिस कारण राज्य के शहरों की हवा खराब हो रही है।
दिवाली के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की माने तो पंजाब में दिवाली तक मौसम सामान्य रहेगा और उसके बाद ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी। फिलहाल एक हफ्ते के लिए मौसम साफ रहेगा और बारिश और आंधी का कोई अनुमान नहीं है। मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। वहीं कुछ जिलों में हल्के हल्के बादल छा सकते हैं।
शहरों की खराब होने लगी हवा
पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक इस साल अब तक पराली जलाने की 940 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।पराली जलाने से सभी बड़े शहरों की हवा की क्वालिटी खराब होना शुरू हो गई है। जालंधर का AQI 114, अमृतसर AQI 115 , खन्ना 117, लुधियाना 109, मंडी गोबिंदगढ़ 119, पटियाला 112 और रूपनगर 112 AQI दर्ज किया है।
लोगों की सेहत पर असर
मौसम में आ रहे बदलाव के कारण लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि मौसम के बदलने के कारण सर्दी, जुखाम, बुखार आदि बीमारियां लोगों को घेर रही हैं। वहीं डेंगू के मच्छरों के लिए भी यह मौसम आदर्श माना जाता है। इसलिए पूरे कपड़े पहनकर घर से निकले ताकि इन बीमारियों से बच सकें।