जालंधर के बाद अब दिल्ली में कार का कहर देखने को मिला है, जहा दिल्ली के छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।
BMW कार की टक्कर से एक की मौत
जानकारी के अनुसार, नवजोत अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही BMW कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चला रही महिला ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नवजोत ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।
BMW कार और मोटरसाइकिल को जब्त किया
पुलिस ने हादसे में शामिल BMW कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में कार चला रही महिला और उसका पति भी घायल हुए है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, उनके बयान जल्द दर्ज किए जाएंगे।
जालंधर में भी देखने को मिला कार का कहर
वही जालंधर में शनिवार रात करीब 10:40 बजे मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुए भयानक सड़क हादसे में पंजाब के पूर्व सांसद और दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके मोहिंदर सिंह केपी के बेटे की मौत हो गई थी । तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने सबसे पहले रिची की फॉर्च्यूनर को सामने से जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित क्रेटा ने ग्रैंड विटारा और फिर सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ियों के एयरबैग खुल गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।